Virat Kohli led from the front, scoring an unbeaten 72 as India chased down a 150-run target with an over to spare in the second T20 International against South Africa in Mohali on Wednesday. Former Pakistan skipper Shahid Afridi heaped praise on Kohli, calling him a "great player".
अब कोहली के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 2441 रन हो गये हैं. इस दौरान उनका एवरेज लगभग 51 का है. आपको बता दें, मौजूदा समय में विराट कोहली इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं. जिनका एवरेज तीनों फोर्मेट में 50 से उपर का है. टेस्ट में कोहली की बल्लेबाजी औसत लगभग 53 की है. जबकि वनडे में 61 की.
#ShahidAfridi #INDvsSA #ViratKohli